उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अन्नू टंडन के कार्यों से प्रभावित होकर कई दलों ने करी समर्थन की घोषणा

शिवम शर्मा

उन्नाव। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन की सेवाओं से प्रभावित होकर पाल समाज एवं अन्य दलों ने सपा को समर्थन की घोषणा की इसी क्रम में अपनी जन तांत्रिक पार्टी ने भी दिया इण्डिया गठबंधन को समर्थन।

इन्डिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन की सहजता विनम्रता तथा समाज सेवी भावना से प्रभावित होकर होकर ज़िले के पाल समाज तथा अपनी जनतांत्रिक पार्टी ने सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा को मत एवं समर्थन की घोषणा की है।
काशीराम तिराहे पर पाल समाज की बैठक हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हेमंत पाल तथा पूर्व जिला महासचिव सुरेश पाल मौजूद रहे जहां जिले के कोने-कोने से आए पाल समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाराज़ होकर इन्डिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन के नेतृत्व में सपा की सदस्यता ग्रहण की, तथा गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को जीतने का संकल्प लिया बैठक में राजेंद्र पाल, चंद्रपाल, महेश पाल, कालीचरण, दीपू पाल, रामचंद्र पाल, वीरेंद्र पाल, लालता प्रसाद पाल, सुरेश पाल, रामदास पाल, अरविंद पाल, रमेश पाल, रामविलास पाल, विपिन पाल, राजा रामपाल, दिनेश पाल, विकास पाल, देव प्रकाश पाल, सत्य प्रकाश पाल, पुष्पराजपाल, अरविंद पाल, रामपाल पाल, नन्हेंलाल पाल, छत्रपाल, शिव शंकर पाल, रामस्वरूप पाल, रामखेलवनपाल, बाबूलाल पाल, नरेंद्र पाल, संजय पाल, कुलदीप पाल, मनोज कुमार, नीरज कुमार, रामसेवक, बैजनाथ पाल, शिवकुमार पाल, अमर पाल, सतीश पाल, राम सजीवन पाल, श्याम पाल, नवीन कुमार पाल, अशोक कुमार पाल, विमलेश कुमार पाल, धीरेंद्र कुमार पाल, दीपू पाल, रामखेलवनपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपनी जनतांत्रिक पार्टी के रमेश चन्द्र मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रभात शुक्ला राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीरेन्द्र सिंह सदस्य कार्यकारिणी, जयशंकर अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह विक्रम जिलाध्यक्ष ने अन्नू टंडन को समर्थन की घोषणा की है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button