सचिन पाण्डेय
उन्नाव।किला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कहारों के अड्डे से लेकर मोहल्ला जफर तरफ तक लगता है हर दिन भीषण जाम,बताते चलें मोहल्ला कहारों के अड्डे से लेकर जफर तरफ तक लगता है भीषण जाम अवैध अतिक्रमण की वजह से लगता है आए दिन भीषण जाम। यहां के दुकानदार जिनकी बैंड की दुकानें हैं वह अपनी मन मर्जी मुताबिक रोड तक कर रखा हैं अवैध कब्जा बैंड गाड़ी खड़ी कर रोड तक लगते हैं दुकान जिसकी वजह से आए दिन लगता है जाम जिस वजह से यहां के स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की बात करते हैं दूसरी तरफ उन्नाव जनपद में जगह-जगह पर छोटी बड़ी दुकानदारों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है चाहे वह उन्नाव का दादा मियां चौराहा हो या फिर आई .बी.पी. चौराहा , उन्नाव के हर तीसरे मोहल्ले में दुकानदारों ने कर रखा है अवैध अतिक्रमण क्या यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं दिखता है यहां के स्थानीय लोगों का दर्द।