लखनऊ।। कैंट रोड के कोहिनूर पैलेस हाल मे रोजा इफ्तार का आयोजन अब्दुल माजिद खान कोषाध्यक्ष के सहयोग से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा किया गया। जिसमे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नये और पुराने कार्यकर्ता शामिल रहे।कार्यक्रम मे सभी मजहब के लोगों ने हिस्सा लेकर हिन्दू- मुस्लिम,सिख- ईसाई सर्वधर्म सद्भाव आपसी व अमन चैन का संदेश दिया और मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष गैरूल हसन रिज़वी रहे। उन्होंने कहा की दावत ए इफ्तार से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। महानगर अध्यक्ष शादाब आलम ने कहा की लखनऊ की गंगा जमुना तहजीब व आपसी भाईचारा पूरी दुनिया मे मिसाल है। कोषाध्यक्ष अब्दुल माजिद खान जी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा की इस रोज़ा इफ्तार का मकसद गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करना था और उन लोगों को आईना दिखाना था जो ये कहते हैं की भारतीय जनता पार्टी में रोज़ा इफ्तार का आयोजन नही किया जा सकता है अब्दुल माजिद खान जी ने बताया की इफ्तार के बाद नमाज़ में मुल्क की तरक्की और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए अल्लाह से दुआ की गई।
महानगर उपाध्यक्ष एम ए खान जी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया और आए हुए सभी मेहमानों को रोज़ा इफ्तार में आने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे वक्फ विकास निगम के निदेशक शफात हुसैन,रूमाना सिद्दीकी, मोहम्मद अनीस, शेर अली खां, एम ए खान, मोहम्मद नईम, शमशेर ग़ज़ीपुरी,दिलशाद गाज़ी,उदय शंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।