सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।जीतेगा इन्डिया, पढेगा इन्डिया, बढेगा इन्डिया, का नारा देने वाले आज न जाने क्यों इन्डिया शब्द से परहेज़ करने लगे हैं, जबकि पिछले नौ वर्षों में एक दर्जन योजनाएं भारत के लिए नहीं, भाजपा सरकार द्वारा गुलामी के प्रतीक इन्डिया के साथ इन्डिया नाम से बनायी और चलायी गयी है।
विकास खण्ड सिकन्दर पुर कर्ण की दो दर्जन ग्राम सभाओं में आज घर घर द्वारे द्वारे जनसंपर्क कर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में इन्डिया गठबंधन की प्रत्याशी पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उक्त बात कही उन्होंने कहा शब्दों की बाजीगरी में महारथ हासिल भाजपा नेताओं का जबसे इन्डिया गठबंधन बना है,अंग्रेजी प्रेम पलायन कर गया है वर्ना स्टार्ट अप इन्डिया, डिजिटल इन्डिया,स्किल इन्डिया,मेक इन इन्डिया, साइनिंग इन्डिया खेलों इन्डिया जितेगा इन्डिया पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इन्डिया जैसी एक दर्जन विकास की योजनाएं इन्डिया नाम से बनायी गयी थी, जिन्हें नौ साल के बाद पता चला की इन्डिया तो गुलामी का प्रतीक शब्द है, लिहाजा इन्डिया के लिए बनीं सभी योजनाएं ठण्डे बस्ते में डाल दी गई है और अब न पढ़ेगा इंडिया, न आगे बढ़ेगा इन्डिया, सिर्फ पांच किलो सरकारी राशन पर जितेगा इन्डिया, की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने के लिए भाजपा सरकारें सतत् प्रत्यत्न शील है।
अन्नू टंडन ने आज ब्लाक सिकन्दर पुर कर्ण की गांव सभा गलगलहा, मसवासी, दयाल खेड़ा, फतेपुर, घोंघी रौतापुर, महेश खेड़ा, पोनी, झब्बू पुरवा, अफलाक़ नगर, रजवा खेड़ा, त्रिभुवन खेड़ा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क किया तथा भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य शिक्षा रोज़ी रोजगार और भारतीय लोकतंत्र पर तानाशाही के मंडरा रहे काले बादलों से बचाने के लिए भाजपा भगाओ देश बचाओ का जोरदार नारा दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षाे से जिले के लोग जिसे अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं उसने ज़िले को चरागाह बना दिया है, अधिकारियों और नेताओं की दुरभि संधि के कारण विकास के धन में जमकर लूट मची है खनन माफियाओं और निर्माण ठेकेदारों के सामने जिला प्रशासन नत मस्तक है अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने से पूरे जिले का विकास ध्वस्त हो गया है दिन रात मिट्टी ढो रहे डम्फर से सड़कें गलियारे की शक्ल ले चुकी है और जिसे हमने निगरानी के लिए चुना था वह सभी सो रहे हैं और जनपद वासी पिस रहें आगामी लोकसभा चुनाव में बाहरी भगाओ और अपने को अपनाओं एक मात्र विकल्प बचा है।
जनसंपर्क मे साथ साथ चल रहे पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अन्नू टंडन एक मात्र ऐसी समाज सेविका है जो जनता के सुख-दुख में हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ी मिलती है बाढ़ आगजनी बीमारी ग़रीब कन्याओं की शादी में हमेशा बढ़ चढ़ कर सहयोग करती है उन्होंने कहा कि जिले के लोगों का यह शौभाग्य है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमें एक गरीब नवाज़ जनसेवक चुनने का शौभाग्य दिया है उन्होंने ने भारी से भारी मतों से श्रीमती अन्नू टंडन को जिताने की अपील की है।
जनसंपर्क के दौरान धर्मेन्द्र यादव, अंकित परिहार, वीरेन्द्र शुक्ला, मंटू निषाद, ओम प्रकाश पासवान, विजय यादव, राकेश चन्देल, मुकेश रावत, राजकिशोर निषाद, रामचन्द्र यादव, रामू, मुंशीलाल, सरवन यादव, राज कुमार, श्यामलाल रावत, जगमोहन, आदि लोग उपस्थित रहे।