देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के किए कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।जिसके लिए हसनगंज क्षेत्र के भांभऊ उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ टोली बनाकर स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाल कर अभिवावकों को जागरूक किया।
विद्यालय के बच्चों ने प्रधानशिक्षिका ज्योति वर्मा के साथ टोली बनाकर गाँव में भ्रमण किया। और अभिभावकों बच्चों को स्कूल भेजने के प्रेरित किया।जागरूकता रैली के दौरान बच्चे हम भी स्कूल जायेगे पापा का मान बढ़ाएंगे,हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है।सर्व शिक्षा का है कहना पढ़ने जाएं भाई बहना के जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूक किया।शिक्षिका ने जागरूक करते हुए कहा कि बच्चो को शिक्षित कर अच्छा नागरिक बनाना प्रत्येक अभिवावक का फर्ज है।जो अभिवावक अपने बच्चो को शिक्षा नही दिलाते वह अपने ही बच्चों के साथ अन्याय करते हैं।शिक्षा अंधकार से उजाले की तरफ ले जाती है।सरकार सभी 6 से 14 वर्ष के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निःशुल्क शिक्षा देने के साथ यूनिफार्म,पौष्टिक भोजन,किताबे उपलब्ध करा रही है।इसके अलावा मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रीती वर्मा,नेवलगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रीती भारती,सलखेमऊ प्राथमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय समदपुर जसमडा के शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली।
बीईओ सुरेश कुमार ने बताया स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं।जिससे बच्चों के नामांकन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।