सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नगर के मुख्य मार्ग आई.बी.पी चौराहा से बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा वा गांधीनगर तिराहे तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है आज नावेल्टी गेस्ट हाउस के आगे सपना मोबाइल के सामने मिट्टी भरने के दौरान नाले की दीवार गिर जाने से व्यापारियों में आक्रोश है जिसकी सूचना नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी को व्यापारियों द्वारा दी गई व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता की व उच्च अधिकारियों से निर्माण करा रहे विभागीय अधिकारियों वा ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी हम सब के द्वारा नाले के निर्माण में मानक को अनदेखी कर नाले का निर्माण कराए जाने की शिकायत मौखिक रूप से की जा चुकी है, जिसके भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है।
जिलाधिकारी को इस मामले को संज्ञान लेते हुए दोषी विभाग के अधिकारियों वा ठेकेदार पर कार्यवाही करनी चाहिए।