सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज की मुख्य बाजार में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। अग्निकांड की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का पालन बखूबी किया। इसके साथ ही घटनास्थल पर नागरिकों का भारी जमावड़ा लग गया। वही नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू” ने अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सराहनीय कार्य किया। एक तरफ जहां अधिकतर जनप्रतिनिधि इस घटना से बेखबर थे वही इजहार खां गुड्डू अपने साथियों के साथ पूरी मुस्तैदी से घटनास्थल पर घंटे खड़े रहकर आग बुझाने वालों को हिम्मत बंधाते रहे। उनके इस कार्य की नगर में काफी चर्चा हो रही है।।