उन्नाव।। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप आइकॉन से संबंधित प्रोफाइल जमा करने को लेकर एवं होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका एवं मिशन शक्ति ब्रांड एंबेसडर स्नेहिल पांडे ने की जिलाधिकारी गौरांग राठी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने शिक्षिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान आप द्वारा किए गए कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। इस बार भी आपसे उम्मीद की जाती है कि आप मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में पूर्ण निष्ठा के साथ सहयोग करेंगी।
आपको बताते चले शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय बच्चों की शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव तत्पर रहती हैं। वर्ष 2020 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हे राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। वर्ष 2016 शिक्षिका की माता सुधा शुक्ला जी को भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मां के नक्शे कदम पर चलकर नारी शक्ति के लिए सशक्त उदाहरण बन चुकीं स्नेहिल पाण्डेय अब नारी शक्ति को और प्रबल बनाने में जुटी हैं।