थाना मड़ियांव प्रभारी शिवानंद मिश्रा, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं
संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराध शाखा की संयुक्त टीम,3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तीन मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किये, मुखबिर की सूचना पर, माही मोटर्स चौराहे के पास बनी झोपड़पट्टी, आरोपी को किया गिरफ्तार,1 शुभम राय, निवासी 652 418 सेक्टर सी सबौली थाना विकासनगर लखनऊ,2 बाल अपचारी है,3 शुभम कनौजिया, निवासी अनूप टेलर की दुकान के पास अकिलापुर थाना विकासनगर लखनऊ, इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियो को धर पकड़ कर रही है। थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,