उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिन में रेंकी करके देता था घटना को अंजाम

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को चोरी जेवरात (सोने व चांदी), रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

प्र0नि0 चंद्रकान्त मिश्र व उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा सोमवार को कस्बा हसनगंज से गजफ्फर नगर जाने वाले रास्ते के पुलिया से अभियुक्त कमलेश उर्फ कमलाकान्त पुत्र तेजबली गुफ्ता उर्फ सपरी नि० मलकादिन सराय थाना हसनगंज, उन्नाव उम्र करीब 42 वर्ष को मु0अ0सं0 60/24 धारा 457/380 भा०दं०वि० से सम्बन्धित पायल दो जोड़ी सफेद धातु, सुतिया एक सफेद धातु, जंजीर एक सफेद धातु, कड़ा दो सफेद धातु, अंगूठी एक सफेद धातु, दो जोड़ी पायजेब सफेद धातु, कान की झुमकी एक जोड़ी पीली धातु, नाक की नथुनी एक पीली धातु, नाक की कील चार पीली धातु, लाकेट एक पीली धातु का, पाँच सिक्का सफेद धातु, बिछिया सफेद धातु मु0अ0सं0 45/24 धारा 380 भा०दं०वि० से सम्बन्धित पायल एक जोड़ी सफेद धातु तथा नगद 1040/- रू0 व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल नं0 यूपी 35 वाई 2670 महिन्द्रा सेन्ट्रो लाल रंग, एक लोहे का सब्बल, एक टार्च बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

दिन में करता था रेंकी- अभियुक्त कमलेश से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मै दिन में घूम घूम कर घरों की रेकी करता हूँ तथा यह चिन्हित कर लेता हूँ कि किस घर के लोग बाहर गये है। रात हो जाने के बाद मै चोरी से जाकर एक छोटे से लोहे के सब्बल की मदद से चिन्हित घर का ताला तोड़ कर घर में घुस जाता हूँ तथा टार्च की रोशनी में घर में कीमती गहने (सोने, चांदी के) तथा घर में पड़े महंगे सामान व नगदी चुरा लेता हूँ।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button