देवेंद्र तिवारी
उन्नाव ।। उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में आज बांगरमऊ तहसील के जनसभागार में संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) संपन्न हुआ। नवागत उप जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 27, गृह विभाग के 9, विद्युत विभाग के 2, खाद्य एवंम रसद विभाग का 1 अन्य 7 सहित कुल 46 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 3 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मालूम हो कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन किया जाता है। जहां प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाता है। इस मौके पर तहसीलदार साक्षी राय, खंड विकास अधिकारी, चकबंदी अधिकारी संकटा प्रसाद, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद व फतेहपुर 84 के अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह सहित पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।