सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज का शनिवार को बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में अनेको स्थान पर स्वागत कार्यक्रम हुआ। स्वागत कार्यक्रम के मौके पर साक्षी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि देश के चौमुखी विकास के लिए पुनः भाजपा की सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे उन्नाव की जनता पर पूरा विश्वास है कि मैं फिर से ऐतिहासिक मतों से जीतकर आऊंगा।
नगर के उन्नाव रोड पर स्थित श्याम कला गेस्ट हाउस में ब्लॉक प्रमुखपति अर्जुन लाल दिवाकर के नेतृत्व में सांसद जी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पप्पू त्रिवेदी, प्रेम शंकर मिश्रा, संत कुमार दिवाकर, दिनेश दिवाकर, मुकुंद गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, टिंकू शुक्ला सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। वही नगर के लखनऊ रोड चौराहे पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन इजहार खां गुड्डू के नेतृत्व में सांसद का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर सईद अहमद उर्फ बबलू खां बक्शे वाले, मुनारे प्रधान, रिफाकत अली सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।। इसके अलावा भी नगर के कई स्थानों पर सांसद का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे।।