उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

आर्यावर्त बैंक के बाहर हुई थी वृद्ध की मौत,परिजन कर रहे जांच की मांग, पैसा निकालने में टाल मटोल कर रहे थे बैंक कर्मी

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव नवाबगंज विकास खण्ड के गांव जैतीपुर मे आर्यावर्त बैंक के बाहर हुयी वृध्द की मौत के मामले में परिजन जिलाधिकारी से शिकायत कर इसकी जांच कराने की मांग कर रहे है ।वही बैक केवाईसी अपडेट होने की बात कह रहा है ।पैसा निकालने के लिए क्यो परेशान किया जा रहा था इसपर शाखा प्रबंधक कुछ बता नही सके जांच कराने की बात कह रहे है।विकास खण्ड के गांव जैतीपुर में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में गजराज 65 पुत्र बलदेव निवासी गरवर खेड़ा का बचत खाता था। सोमवार को पैसा निकालने आया तो वहां पर बाहर ही उसकी मौत हो गई।पत्नी दुलारा ने बताया की बैंक के कर्मचारी लगातार टहला रहे थे औऱ पैसा नही दे रहे थे ।तबियत खराब थी और पैसा भी नही था औऱ मौत हो गय़ी ।इसकी शिकाएत जिलाधिकारी से की जायेगी औऱ इसकी जांच कराने की मांग की है।इस संबध में शाखा प्रबंधक अंकुर यादव बताते है की मृतक का खाता है औऱ इसमें केवाईसी अपडेट है ।इसमें पेन्शन भी आती है औऱ 6 फरवरी को अगूंठा लगाकर पैसा भी बैंक के बाहर निकाला है ।बताया की अगर कोई बीमार होता है और वो आने मे असमर्थ है तो बैंक कर्मचारी भेजकर सत्यापन कराकर खाते में केवाईसी अपडेट कर देते है ।पर इस खाते में केवाईसी अपडेट थी ।तो पैसा क्यो नही निकाला गया तो बताते है वो इसकी जांच करा रहे है की मृतक की पोती अंदर कैमरे में नही दिख रही है ।ये जांच के बाद ही पता चलेगा ।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button