शिवम शर्मा
उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटपुरा में व्यक्ति पर बकरी का गला दबा कर जान से मरने का आरोप लगाया गया है ग्राम भटपुरा में हिरमानी पुत्र स्व धन्ना ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मनोज पुत्र सरजू निवासी भटपुरा थाना क्षेत्र सोहरामऊ ने पुरानी रंजिश पर मेरी बकरी को गला दबा कर जान से मार दिया है और मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगा जिसका प्रार्थना पत्र थाना सोहरामऊ में दिया है उक्त घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और घटना स्थल पर बकरी की पोस्टमार्टम कराया गया है और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की वही पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है आरोपी युवक घर से बिना सूचना कहीं गया है वहीं लोगों ने बताया मनोज पर कई मुकदमे दर्ज हैं।वही थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच शुरू है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।