सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीतांबर नगर मोहल्ला स्थित घर में दोपहर संदिग्ध हालत में छात्रा का फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम हॉउस में परिजनों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया है। बता दे की दही थाना क्षेत्र के टीकर गढ़ी गांव के रहने वाले राकेश कुमार पाल की बेटी निधि (19) अजगैन स्थित कुंवर महेश पीजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। निधि के भाई सुमित के मुताबिक शहर के पीतांबर नगर भाग दो निवासी बुआ के बेटे आनंद की दो मार्च को सुपासी गांव में शादी थी। शादी कार्यक्रम में परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम निपटने के बाद चार मार्च को बहन निधि बुआ के बेटे संतोष के घर रुक गई थी। दोपहर संतोष की पत्नी नीलम ने निधि पाल का कमरे में फंदे पर शव लटका देखा तो होश उड़ गए। नीलम ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है।