सचिन पाण्डेय
उन्नाव ।। शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन वैदिक विधि विधान से बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम तकिया निगोही स्थित पुलिस चौकी परिसर में कराया जा रहा है । प्रथम दिवस में वेदिका पूजन तथा भगवान शिव के सम्पूर्ण परिवार एवम हनुमान जी की प्रतिमाओं को अन्नाधिवास ,जलाधिवास तथा फल फूल मिष्ठान्नों में वैदिक विधि विधान से कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन चौकी प्रभारी अनिल त्रिपाठी , निवर्तमान एस ओ राजेश पाठक तथा मौजूदा थानाध्यक्ष फतेहपुर चौरासी राजेश्वर त्रिपाठी सपत्नी के द्वारा सहित सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों के सहयोग से सम्पन्न कराया जा रहा है। शिव पंचायतन की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रद्धालु भक्तों व धर्मावलंबियो द्वारा नगर भ्रमण के लिए बैंड बाजा,शंख ,घड़ियाल, घंटो आदि को बजाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शामिल सैंकड़ों भक्तों द्वारा हर हर महादेव , जय श्री राम आदि गगन भेदी जयघोष किए जाते रहे।
इस शोभायात्रा कार्यक्रम मे आसपास ग्रामीण इलाके के सैंकड़ों महिला, पुरुषों, बच्चो और बुजुर्गो के अलावा बड़ी तादाद में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। 13 मार्च को शिव पंचायतन मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूर्णाहुति भंडारा भी किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम आचार्य ऋषि कान्त मिश्र शास्त्री ऊगू तथा उनके सहयोगी आचार्य राजेश शुक्ला, मयंक द्विवेदी, प्रेम शंकर शुक्ला आदि के सहयोग से सम्पादित किया जायेगा।।