सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरिया कला निवासी पत्रकार रवि कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके खेत की गाटा संख्या 287 में दबंग ठेकेदारों द्वारा चोरी छुपे ढंग से मिट्टी खोद ली गई है जिससे उसका खेत तालाब बन गया है। आजकल जनपद में अक्सर देखने को मिल रहा है कि दबंग उमाप्य एवं ठेकेदार किसी भी खेत को बना लेते हैं निशाना रातों-रात उसके खेत को बना देते हैं तालाब आखिर यह कब तक चलेगा एक गरीब किसान के खेत में दबंगों ने जबरन खनन कर खेत को तालाब बना डाला दबंग ठेकेदारों के लगातार हौसले बुलंद हो रहे हैं जब चाहते हैं जिसके खेत में तब वह लोग रातों-रात खनन कर खेत को बना देते हैं तालाब आखिर यह कब तक चलेगा प्रशासन क्यों नहीं सुन रहा है गरीब किसान दर-दर भटक रहा है खेत को तालाब बनाए जा रहा है फिर भी प्रशासन मौन धारण किए बैठा है आखिर क्यों इसी कड़ी में पीड़ित रवि कुमार सिंह ने इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।