उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

हम जीते तो शुक्लागंज की जाम की समस्या और नया पुल बनाकर दूंगी-जन संपर्क के दौरान नगर वासियों से अन्नू टंडन ने किया वादा

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।सपा की लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने नगरपालिका गंगाघाट में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा सांसद बन जाने पर शुक्लागंज की मुख्य समस्या जाम से निजात दिलाने के लिए गंगा में नया पुल निर्माण कराने के साथ-साथ सपा शासन में स्वीकृत मार्जिनल बांध प्राथमिकता पर निर्माण कराने का अश्वासन दिया।

सपा की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने नगरपालिका शुक्लागंज में जनसंपर्क किया जहां के लोगों ने अन्नू टंडन को ज्ञापन देकर शुक्लागंज की सबसे भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुराने बन्द पड़े पुल की जगह नया पुल निर्माण कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुक्लागंज के लोगों के लिए नहीं पूरे जिले की समस्या है उन्नाव से कानपुर आने जाने वाले हर आम आदमी की समस्या है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार ने आम आदमी की सुख सुविधा की योजनाओं पर ताला डाल दिया है।उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में शुक्लागंज से जाजमऊ पुल तक पांच किलोमीटर लम्बा मार्जिनल बांध एवं रिंग रोड स्वीकृत की थी जिसे वैधानिक स्वीकृति मिलने के साथ टोकन मनी भी जारी हो गयी यदि मार्जिनल बांध और रिंग रोड बन गयी होती तो शुक्लागंज को गंगा बाढ़ से निजात मिलने के साथ रिंग रोड बनने से जाम की समस्या हल हो गयी होती, उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद प्राथमिक स्तर पर जाम की समस्या से निजात के लिए नया पुल और बाढ़ की समस्या से निजात के लिए मार्जिनल बांध निर्माण मेरी प्राथमिकता होगी।

भारी हुजूम के साथ टंडन ने आज ऋषिनगर, भातू फार्म, मिश्रा नगर, जगनी खेड़ा, रश्मिलोक, नाथू खेड़ा, मनसा खेड़ा, राजधानी मार्ग चम्पापुरवा, गोताखोर कालोनी, गांधी नगर, आदर्श नगर, अहमद नगर, रहमत नगर, मनोहर नगर, बालूघाट, झण्डावाला चौराहा आदि मोहल्लों में समर्थकों की भारी भीड़ के साथ जनसंपर्क कर मतदान की अपील की जिनके साथ चल रहे समर्थकों की भीड़ अन्नू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के गगनभेदी नारे लगाते चल रही थी, जिन्हें सम्बोधित करते हुए अन्नू टण्डन ने कहा कि भाजपा के पास गरीबों, बेरोजगारों, किसानों और नौजवानों के आर्थिक सामाजिक और बौद्धिक विकास के लिए कोई योजना नहीं है, जितनी भी योजनाएं चल रही है चन्दा देने वाले पूंजीपतियों के आर्थिक लाभ के लिए चल रही अमृत योजना से किसी को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा अलबत्ता अब तक गांवों और शहरों में हुआ विकास पाइप लाइन बिछाने में ध्वस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की सम्पूर्ण सड़कें खनन माफियाओं ने ध्वस्त कर दी है गांवों की सुरक्षित भूमियों में अवैध खनन से ताल पोखर और झीलें बन गयी है भाजपा ने उन्नाव का इतिहास ही नहीं भौगोलिक स्थिति बदल दी है, ऐसे लोगों ने सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है दस वर्ष में भाजपा ने देश को वर्ष ब्रिटिश हुकूमत वाली स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया, अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा जा रहा है कानून व्यवस्था से जनविस्वास उठता जा रहा है ईमानदारी और भाईचारा देश से पलायन कर गया है ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार को सत्ता से हटाने का समय आ गया है। उन्होंने भ्रष्ट अनैतिक भाजपा सरकार को बेदखल करने की मतदाताओं से अपील की।

भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, सुरेश पाल, मिंटू निषाद, उमालाल यादव, वीरेन्द्र शुक्ला, अंशू सैनी, हाजी सैय्यद इरफान, इस्तियाक, अंकित यादव, राकेश चन्देल, फुरकान, चंद्रपाल निषाद, शहजादे, गंगाराम, अरविन्द यादव, विमला मिश्रा, रावेन्द्र कुशवाहा, रसीद, अभिषेक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button