शिवम शर्मा
उन्नाव। हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को देखते हुए हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक उन्नाव के कब्रिस्तान कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं दावत उल हक समिति के संस्थापक मोहम्मद अहमद ने आज नगर के मोहल्ला छिपयाना चौराहे पर विशाल शिव शोभा यात्रा का आयोजन शहर उन्नाव में हुआ इस शिव शोभा यात्रा का दावत-उल-हक उमर सोसाइटी के मंच से अध्यक्ष मोहम्मद अहमद द्वारा छिपियाने चौराहे पर अंगवस्त्र पहनाकर मालाओं से एवं फूलों से स्वागत किया गया
इस मंच का एक मात्र उद्देश्य आवाम में सौहार्द और मुहब्बत को मजबूत बनाए रखना है, अध्यक्ष मोहम्मद अहमद की नेतृत्व में नफीस अहमद, धर्मेंद्र सिंह चौहान, आफाक भाई,मोहम्मद शोएब, जहीर, डॉक्टर मुशीर, अध्यापक कमलेश कुमार, इकराम मोहम्मद फरीदी, लईक अंसारी, दिलशाद अहमद, वेंकट मिश्रा जी, युनुस मोहानी, आदि मौजूद रहे।