उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में निकाली गई 7 किलोमीटर लंबी शिवशोभा यात्रा, पांच सैकड़ा से अधिक झाकियां देख कर मोहित हुए श्रद्धालु

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव। जनपद उन्नाव में आज शिवरात्रि के मौके पर विशाल शिव शोभा यात्रा निकाली गई। 7 किलोमीटर की लंबी शिव शोभायात्रा मे शिव शोभा यात्रा में आस्था का जन सैलाब उमड़ा रहा। शिव शोभा यात्रा में पांच सैकड़ा से अधिक झांकियां शामिल हुई। भगवान शिव, पार्वती, हनुमान, श्री कृष्ण की झांकियां ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए एक दर्जन से अधिक जगाहों पर विशाल स्वागत द्वार बनाए गए। उन्नाव मे 7 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए वंही यात्रा मे सांसद साक्षी महाराज, डीएम गौरांग राठी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भानु मिश्रा भी शोभायात्रा में शामिल रहे। शिव बारात में श्रद्धालु शिव भक्ति के गानों पर नाचते, थिरकते शामिल हुए। ठंडाई और फलों के जगह-जगह पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किए गए।

बता दें की शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व जिले भर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गंगा तटों व शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। चारों ओर ऊं नम: शिवाय, बम-बम, हर-हर महादेव के उद्घोषों से समूचा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर शिव शोभायात्रा निकाली गई। हर साल शिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा को इस बार भव्यता देते हुए 41 वीं विशाल शिवशोभा यात्रा निकली। वाहनों पर झांकियों की संख्या भी अनगिनत थी। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।

श्रीझंडेश्वर मंदिर पर सुबह एकत्रित झांकियां पहले कमला भवन पहुंची और वहां से शिव शोभायात्रा निकाली गई। झंडेश्वर मंदिर पर युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर हाथों में त्रिशूल लेकर जुलूस निकाला। अबीर, गुलाल उड़ाते तथा भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकते शिव भक्त यात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे। हर साल की तरह इस वर्ष शिवशोभा यात्रा में करीब एक सैकड़ा से ऊपर झांकियां शामिल रही। अलग-अलग देवी देवताओं की झांकियां तथा सबसे आगे चल रहे हाथी आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी शिव बारात में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सुबह शिव मंदिरों में पूजा अर्चना और अनुष्ठानों का कार्यक्रम चलता रहा। मंदिरों से लेकर सड़कों तक हर-हर महादेव के उदघाोषों के साथ चारों तरफ फिल्मी धुनों पर बज रहे शिव भजनों के बीच समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में झंडेश्वर महादेव मंदिर, अन्नापूर्णाधाम मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कल्याणी मंदिर आदि भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महापर्व पर विशाल शिवशोभा यात्रा निकाली गई। फूलों से सजाकर झांकियों को और आकर्षक बना दिया। शिवशोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों से आई देवी देवताओं की झांकियां कमला भवन में एकत्रित हुई। दोपहर दो बजे यात्रा में शामिल झांकियां और बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय गाजे बाजे के साथ कमला भवन से भ्रमण के लिए रवाना हुआ। यात्रा में सबसे आगे हाथी रुपी श्रीगणेश, साधु संत, अनेक राजनीतिक पार्टी के नेता और उनके कार्यकर्ताओं, पुलिस व पीएसी जवान भी मौजूद रहे। जुलूस कमला मैदान उठा और स्टेशन रोड होते हुए आईबीपी, नगर पालिका, कसाई चौराहा, धवन रोड, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर कोतवाली, अचलगंज तिराहा से टाइप टू कालोनी के गायत्री मंदिर होते हुए डीएसएन कालेज से निकल कर फिर छोटे चौराहा से छिपियाना से सिद्धनाथ मंदिर, भूरी देवी, छतुरिया कुंआ से झांकियां अलग-अलग अपने स्थानों के लिए रवाना हो गई। शहर के मंदिरों की झांकियां बड़ा चौराहा के पास स्थित झंडेश्वर मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। भक्तों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया। यात्रा में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय प्रभारी विमल द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, शोभा समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता, विनोद शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीकांत शुक्ल, कमलेश शुक्ल, आरबी सिंह, राकेश सिंह, रामसुमेर सिंह, मनीष चंदेल आदि शिव भक्त शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारी डीएम गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम एफआर नरेंद्र सिंह, विकास यादव, एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे, एसडीएम नम्रता सिंह, शुभम सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर, सीओ सिटी सोनम सिंह, सीओ दीपक सिंह, सीओ हसनगंज संतोष सिंह, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, इंस्पेक्टर रेखा सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर कोतवाली प्रमोद मिश्रा कई थानों के प्रभारी, चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मी, पीएसी भी मौजूद रही।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button