सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धवन रोड स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अन्नू टण्डन ने शिव भक्तों को प्रसाद के रूप में फल वितरण किया।
ज्ञात हो कि बड़े चौराहे से विशाल शिव शोभा यात्रा धवन रोड होते हुए निकली, जिसमें अपने आवास पर अन्नू टण्डन ने गजानन की पूजा-अर्चना कर शिव बारात का भव्य स्वागत किया तथा बारात में शामिल शिव भक्तों को फ़लों की प्रसादी का वितरण किया।
इस अवसर पर अन्नू टण्डन ने भगवान शिव से चराचर जगत की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।