Sitapurउत्तर प्रदेश

गायत्री देवी सेवक महाविद्यालय बहेरा,बसारा सीतापुर में हुआ स्मार्टफोन का वितरण।*

*

रिपोर्ट – अनुरुद्ध कुमार

सीतापुर – गायत्री देवी सेवक महाविद्यालय बहेरा,बसारा सीतापुर मे गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी जी ने कालेज के 110 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।
इस अवसर पर शशांक त्रिवेदी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि सभी पढने वाले छात्र/छात्राओं को पढाई के लिए स्मार्टफोन  प्रदान किये जाये ताकि सभी छात्र/छात्राएं तकनीकी रूप से सशक्त बन सके। मुख्यमंत्री जी ने पढने वाले सभी छात्र /छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन देने का वादा किया था जिसे क्रमवार पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय निरीक्षक सन्तोष सिह रहे। इस अवसर पर छात्रों का उत्साहवर्धन पूर्व ब्लाक प्रमुख शाहाबाद रामनाथ त्रिपाठी ने भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की कल्पना अमित मिश्र के द्वारा की गयी थी जो अब साकार हो रही है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्रबंधक शत्रुघ्न लाल मिश्र ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर , अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रमौलि मिश्र,शिशुपाल मिश्र,अरविन्द मिश्र,ब्लाक प्रमुख महोली जगदीश प्रसाद, गन्ना समिति चेयरमैन धीरेन्द्र सिंह,मुकेश अवस्थी, प्रधान लवकुश शुक्ला ,समर सिंह सहित अन्य सम्मानित प्रधान , अभिभावक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button