उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

मार्कशीट गिरवी रख के व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षा में कराते थे नकल, एसटीएफ ने चार शातिरो को किया गिरफ्तार

लखनऊ।।एसटीएफ और सिद्धार्थनगर की पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इन पकड़े गए आरोपियों के पास से मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन आदि मिला है।

आपको बताते चले 17 और 18 फरवरी को यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का हुई थीं जिसमें भारी संख्या में नकल कराने वालो को पकड़ा गया था। इसी क्रम मे बीते गुरुवार को इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए शातिरो ने बताया कि बताया कि अभ्यर्थियों की मार्कशीट और स्टाम्प पेपर गिरवी रखवा कर, उनको व्हाट्सएप के माध्यम से 2 घंटे पहले पेपर उपलब्ध करवाता था। पकड़े गए चारो आरोपियों को नेपाल सीमा स्थित कोटिया बाजार एसएसबी कैंप रोड से गिरफ्तार किया गया है। उसमे से एक आरोपी पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का रहने वाला है। जिसका नाम बिट्टू कुमार यादव है। और अन्य आरोपियों में देवरिया निवासी संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति, जितेंद्र कुमार भारती हैं। चारों के पास से नकल कराने की सामग्री व कैश भी बरामद किया गया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button