सचिन पाण्डेय
उन्नाव। 17 दिन पहले घर के बाहर चारपाई पर सो रहे किसान पर हमला कर जख्मी कर दिया गया। परिजनों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। बीती देर रात किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्याकांड के बाद गुस्साए परिजन रविवार को लोडर में शव लेकर सीधे एसपी ऑफिस पहुंचकर घेराव कर हंगामा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोरारा गांव के रहने वाले राम आधार का बेटा रजनीश गेंदा के फूल की खेती करता था। 14 जून शाम परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। पत्नी बच्चों के साथ छत पर सो रही थी। देर रात सो रहे रजनीश पर आरोपियों ने हमला कर जख्मी कर दिया था। घायल को सीएचसी नवाबगंज से परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। घटना के बाद मृतक के बेटे कपिल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सुभाष, विकास व विशाल सहित एक अन्य पर केस दर्ज किया था। किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो गांव में मातम पसर गया। रविवार को सुबह परिजन शव को लीडर में लाकर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन परिजन शांत नहीं हुए जिसके बाद अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह, सीओ हसनगंज संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की है पुलिस ने बताया कि घटना में नामित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है घंटो जद्दोजहद के बाद परिजन किसी तरह शांत हुए।