थाना मड़ियांव प्रभारी शिवानंद मिश्रा, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे,
संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने 3 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,आरोपी 1 दुलारे,नि0 जालिमपुरा थाना सकरन जनपद सीतापुर, 2 नूर मोहम्मद उर्फ पुन्नु,नि0 ग्राम अगराशी थाना तालगांव जनपद सीतापुर 3 पिन्टू कश्यप,नि0 ग्राम सिमौरी थाना सदना जनपद सीतापुर, हाल पता हरिओमनगर थाना मड़ियांव, जिनके कब्जे से एक ऑटो के कटे हुए पार्ट्स, 3 बैटरी ई रिक्शा वाहन, इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,