सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।भारत विश्व का पहला ऐसा देश है, जहां की 60 प्रतिशत आबादी मुफ्त सरकारी राशन के सहारे जीवन यापन कर रही हो, बेरोजगारों की लम्बी कतार लगी हो, फिर भी देश की सरकार ख़ुद को विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति होने का दावा कर रही हो।
विधानसभा भगवन्तनगर के दो दर्जन गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पू्र्व सांसद एवं सपा की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि झूंठ फरेब और आंकड़े की बाजीगरी पर चल रही देश और प्रदेश की भाजपा सरकार सरकारी राशन पर जीने वालों को भारतवासी नहीं मानती है लिहाजा आंकड़े बाजी में अड़ानी और अम्बानी सरीखे पूंजीपतियों को ही भारतवासी मान उन्हीं की अमीरी को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था बता रही है, बेरोजगारी अशिक्षा और ग़रीबी से जूझ रहे देशवासियों से भाजपा का सिर्फ वोट से रिस्ता व सरोकार है जिनके आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक उत्थान के लिए भाजपा के पास कोई योजना नहीं है, लिहाजा इस ओर से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए पूरे देश वासियों को जातीय धार्मिक और प्रान्तीय खाचों में बांट नफ़रत की खेती कर रही है।
अन्नू टंडन ने विधानसभा भगवन्तनगर के जगत खेड़ा ककरारी बैजुआमऊ, पकरा खुर्द, हुलासी खेड़ा तुरकहा, त्रिपरारपुर, लखमदेमऊ, परसंडा, महराजपुर, गुलरिहा, मलौना, माधवगंज, केदारखेड़ा, दुर्गागंज, विहार आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से घर-घर जाकर संवाद किया तथा भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की अपील की।
भ्रमण के दौरान धर्मेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंकित परिहार, ओमप्रकाश पासवान, दिलीप यादव, हाजी सैय्यद इरफान, छोटेलाल कुरील, शकील अहमद, संतोष पासवान, मूलचन्द्र पासवान, अमर भइया, राज कुमार लोधी, देशराज सिंह, कृष्णकुमार द्विवेदी, पंकज मिश्रा, योगेश बहादुर सिंह, सत्येन्द्र यादव, शिव नारायण गौड़, रामविशुल लोधी, बसन्त लाल अम्बेडकर,रामनरेश लोधी, दिनेश पटेल,नारायण पाल आदि लोग उपस्थित रहे।