देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल के पास एक युवक का सरसों खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की है। मृतक शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बता दे की पटवा मोहाल ओसिया के रहने वाले सूरजपाल का 35 वर्षीय बेटा मनोज शुक्रवार की देर शाम पास के ही गांव अलीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सुबह मवई लाल गांव के सामने रामलाल पुत्र टीका के सरसों के खेत के पास उसका मृत अवस्था में शव पड़ा मिला और पास में बाइक भी बरामद हुई। इसकी सूचना थाना सफीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।