उन्नाव। उप जिलाधिकारी डॉक्टर राममोहन मीणा की अध्यक्षता में बांगरमऊ तहसील के जन सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) संपन्न हुआ। नवागत उप जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया, तहसीलदार साक्षी राय, नायब तहसीलदार दीपक गौतम, चकबंदी अधिकारी संकटा प्रसाद सहित सभी खंड विकास अधिकारी व संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ ही सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।।
Related Articles
Check Also
Close