सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के रहने वाले राजमिस्त्री ने बुधवार देर शाम कमरे में तमंचा से सीने में गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने तमंचा बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि गोली मारकर युवक ने खुदकुशी की है। मामले की छानबीन की जा रही है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के रहने वाले अट्ठाइस वर्षीय मनोज पासी राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार देर शाम घर के कमरे में जख्मी हालत में मनोज को परिजनों ने पड़ा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन परिजन उसे जख्मी हालत में बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे। सीने में गोली लगने से गहरा जख्म हो गया था। जिसके बाद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की है।