उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

पावर एंजिल के सशक्तिकरण हेतु शिक्षक हुए प्रशिक्षित

शिवम शर्मा

उन्नाव । जनपद‌ उन्नाव के विकास खण्डों में यूनिसेफ द्वारा स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल्स के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सभी उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों से शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। 23 फरवरी से बी आर सी सफीपुर में प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में विकास खण्ड मियागंज के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों को सन्दर्भदाता डॉ रचना सिंह ने मीना मंच तथा उसके गठन‌ के बारे में बताया तथा बताया कि मीना मंच का नेतृत्व करने के लिए सभी कक्षाओं से बालिकाओं को पावर‌ एंजिल के रूप में चयनित किया जाएगा। सन्दर्भदाता अर्चना सिंह ने साप्ताहिक एक्टिविटी बुक प्रगति के पंख के बारे में बताया। प्रतिभागी शिक्षकों के 6 समूह बनाए गए। कार्यशाला में सभी ने मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है, पढ़ने की मुझे मनाही है सो पढ़ना है गीत गाया। बीच – बीच-बीच में मीना की फिल्में भी दिखाई गईं।साप्ताहिक एक्टिविटी बुक प्रगति के पंख के सभी 12 सत्रों स्कूल हर दिन आएं,आओ परिवेश बदलें,एक कदम स्वच्छता की ओर ,चुप्पी तोड़ो,आओ मिल करें प्रयास,मेरी थाली,स्वस्थ जीवन की कुंजी आदि की शिक्षकों के साथ चर्चा की गई तथा सभी उपस्थित शिक्षकों ने सभी सत्रों पर पोस्टरों का निर्माण कर प्रस्तुतीकरण दिया। डॉ रचना सिंह ने सभी शिक्षकों को बताया कि मीना मंच के सभी विषय हमारी विभिन्न कक्षाओं के विषयों के पाठों से संबंधित है। अर्चना सिंह ने बताया कि यूनिसेफ द्वारा 6 कॉमिक बुक प्रदान की गई हैं जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं।सभी शिक्षकों ने इन पुस्तकों को पढ़ा तथा इन पर प्रस्तुतिकरण किया। सभी बाकी समूहों ने प्रस्तुतिकरण देने वाले ग्रुप को फीडबैक दिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी, सफीपुर अनीता शाह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को देखा तथा शिक्षकों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक इन सभी गतिविधियों को अपने विद्यालयों में करवाएं तथा समुदाय को जोड़कर उनको जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी कामिक बुक्स समाज में फैली कई भ्रांतियों को दूर करती हैं, इन्हें सभी बच्चों को अवश्य पढ़वाएं तथा उनके अभिभावकों के सामने रोल‌ प्ले करवाएं। सभी बच्चों को हेल्पलाइन नंबर अवश्य पता हों। सभी विद्यालयों में मीना मंच बहुत प्रभावी हो।अंत में सभी शिक्षकों के द्बारा हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गाकर तीन‌ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन‌ किया गया।
इस प्रशिक्षण में मोहम्मद ज़ुबैर अख्तर,अनस शमीम, धीरेन्द्र सिंह, नैमिष कुमार, किशोर कुमार, फरह,असमा मोईन जाफरी, प्रेरणा वर्मा, विवेक वर्मा आदि रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button