देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने युवा संवाद कार्यक्रम में आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच आन लाइन टी वी पर देखा कार्यक्रम मुख्य रूप से न्योतनी मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने आयोजित किया न्योतनी मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रतिमा व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहना स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अरुण कुमार दिवेद्धि उर्फ मुन्ना दिवेद्धि ने पत्रकारों व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहना स्वागत किया वहीं न्योत्नी मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया और वर्तमान जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा शक्तिकेश तिवारी व भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ ने अपने विचार व्यक्त किए।वहीं जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा पूर्व की सरकार मे अपराध को बड़ावा दिया जाता था वहीं 2014 से सरकार ने अपराधीयों पर लगाम लगाने का काम किया है सरकार द्वारा हर व्यक्ति को जो पात्र हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है वहीं युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है कार्यक्रम उपप्रांत जिला अध्यक्ष व न्योतनी मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने लाभार्थी संपर्क अभियान में भाग लिया और लाभार्थियों को मा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के टोल फ्री नम्बर पर जोड़ने पर जोर दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश रावत सन्तोष अवस्थी सत्यम दिवेद्धि नरेश लोधी अनिल मिश्रा पवन साहू श्रीकृष्ण अमित साहू चल्लू सुरेश साहू करुणाशंकर शुक्ला रामआसरे रावत सुनीत रावत अनिल रावत बबलू तिवारी संकेत रावत अंकुर मौर्या संदीप सविता श्रीकांत बचऊ राजू अजय उमेश रावत सहजराम पारखी कमलेश रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।