संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, आरोपी 1 अर्शलान अंसारी,नि0 कविता नर्सरी के पीछे लालबाग लखनऊ,2 प्रिंस भारती,नि0 नन्द नगर नटखेडा आलमबाग लखनऊ, भूहर रेलवे क्रॉसिंग के पास, राह चलते लोगों को गुमराह कर मोबाइल छीन लेता था शातिर आरोपी, मुखबिर की सूचना पर, लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा मौके से तीन मोबाइल किया बरामद, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।