तेज तर्रार थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा की कार्यवाही चोरों में मचा हड़कंप,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में,थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को वादी मुकदमा विपीन कुमार द्वारा लिखित तहरीर के द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी गाड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो गई, इस सूचना पर तेज तर्रार थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम को चेकिंग के आदेश दिए, चेकिंग के दौरान चौराहे पर मामूर थे, मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दर्शन ढाबा निलमथा पर खड़ा है, पुलिस टीम ने दबिश देकर चोर पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष रावत नि0 ग्राम गरुबक्सखेड़ा मजरा जीगो थाना बछरावां जनपद रायबरेली, कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद किए, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,