सचिन पाण्डेय
उन्नाव समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन, ने औरास ब्लाक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं चौपाल लगाकर उनसे संवाद किया।अन्नू टंडन ने लोगों से कहा कि वह हमेशा जनता के सुख दुःख में साथ खड़ी रही है और आगे भी,जब तक सांसे रहेंगी तब आपके सुख दुःख में आपकी बेटी हमेशा आगे खड़ी मिलेगी।आज औरास ब्लाक के,जवन, रामपुर, हसनपुर,गोबरा,ताला सराय, शाहपुर तोंदा,नरसा,बयारी गांव सहित ब्लाक औरास के सैकड़ों गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समाजवादी में मतदान करने की अपील किया। जनसंपर्क अभियान में अन्नू टंडन के साथ, समाजवादी पार्टी उन्नाव के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,मोहान विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती आंचल वर्मा जी के पति/प्रतिनिधि डॉ एसके वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान,सपा औरास ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम यादव,जिला सचिव शिवसिंह, जितेन्द्र विश्वास पूर्व नगर अध्यक्ष औरास सपा,अल्पसंख्यक सभा विधान सभा अध्यक्ष डा वसीम,अनवर सिद्दीकी,विधानसभा सचिव हरीशंकर मौर्या, जोनल प्रभारी डाक्टर राजेश कुमार यादव, शाहिद जफर, आशीष रावत, राहुल यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्रसभा, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।