शिवम शर्मा
उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र में महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मां से भी छेड़छाड़ करने की बात कही है। स्थानीय थाने पुलिस पर सुनवाई न करने के बाद एसपी को मामले का शिकायती पत्र दिया है। अधिकारियों ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही है। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सूरज पुत्र लल्लू पर गांव की एक महिला ने आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि वह अपने खेतों पर काम करने के लिए गई थी। इसी दौरान सूरज बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया और जब वह चीखने चिल्लाने लगी तो उसके मुंह में कपड़ा लगा दिया। इसी दौरान महिला खेतों से वापस लौटी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया तो युवक ने मासूम की मां के साथ भी छेड़छाड़ की। आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि यदि कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे और मौके से भाग निकला। महिला ने बताया कि उसने मामले की पूरी जानकारी अपने पति को बताई। जो की ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। घटना को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को मामले की तैयारी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ जिले के अधिकारियों को मामले का प्रार्थना पत्र दिया है। और कार्रवाई की मांग की है। उधर मौरावां थाना प्रभारी भुवन सिंह मौर्य ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।