देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल कुशल निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावां पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना मौरावां पुलिस द्वारा अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के मौरावां हिलौली मार्ग से काजीगढ़ी को जाने वाली सड़क तिराहे पर से 02 अभियुक्तों को अपमिश्रित अवैध शराब बिक्री/परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 58/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी बनाम 1. गुड्डू उर्फ साजिद पुत्र स्व0 अशरफ अली नि० मोहल्ला काजीगढी कस्बा व थाना मौरावां उन्नाव उम्र 40 वर्ष 2. नईम पुत्र भुल्लू खाँ नि० मोहल्ला मझकोरिया कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 55 वर्ष पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।