
बहराइच।।बहराइच हिंसा में बड़ी कामयाबी,अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में लगी गोली।दोनों घायलों का अस्पताल में कराया भर्ती। नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी।
बता दें 13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों में जबरदस्त हंगामा हुआ।डीजे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई। हिंसा में एक 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।
इसी बीच पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली हैं। एसटीएफ ने हिंसा के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए हैं, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।ये आरोपी हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में भी शामिल हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार एक आरोपी सरफराज को एसटीएफ ने नाथपारा के पास पकड़ा है जो कि नेपाल भागने की फिराक में था।