थाना मड़ियांव प्रभारी शिवानंद मिश्रा, क्षेत्र में बनाये हुए हैं पैनी नजर,
संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,आरोपी 1 अभिषेक शुक्ला, नि0 म0न0 645M102, श्री नगर यूनिवर्सल निकट यूनिवर्सल पब्लिक इण्टर कॉलेज लखनऊ,2 सैय्यद फरहान हाशमी, नि0 वन्दावन कॉलोनी नारायणपुरा रोड रानी दुर्गावती वार्ड नंबर 23 थाना कोतवाली जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश, कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुए, इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।