-आर के श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 30 दिसंबर
यूपी में बढ़ी ठंड,घने कोहरे से कई जगह दृश्यता घटी। धूप नहीं निकल पाई।
अगले 72 घंटे तक बढ़ेगी ठंड, 59 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी।
अभी जारी रहेगा सर्द हवाओं का दौर।
यूपी में रात का पारा 4 डिग्री तक गिरा।
लखनऊ,रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर,अम्बेडकरनगर समेत कई जगहों पर चेतावनी।
उत्तरी पछुआ हवा की वजह से तापमान में आई गिरावट।
कोहरे के चलते 24 से ज्यादा ट्रेने देर से चली।