तेज तर्रार थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने कहा हम शिष्टाचारी है। कसम खा ली थी नौकरी पूरी ईमानदारी से करेंगें,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मात्र 2 घंटे में गुमशुदा दो बच्चों को ढूंढ निकाला, थाना प्रभारी श्रीकांत राय को सूचना मिली कि 2 नाबालिक बच्चें एक उज्जवल पुत्र उम्र 4 वर्ष, नि0 काशी विहार कालोनी दौलतगंज लखनऊ, वही दूसरा नन्दिनी पुत्री उम्र 5 वर्ष नि0 घर से खेलते निकली थी, गुम हो गए है, थाना प्रभारी में तत्काल पुलिस टीम को आदेश दिए बच्चों को ढूंढा जाए। सूचना मिलती ही मात्र 2 घंटे ढूंढ निकाला कर, परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढूंढ कर परिजनों के सुपुत्र किया।