सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग मार्गों पर दुर्घटनाओं में दो किशोर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जनपद हरदोई के थाना व कस्बा बिलग्राम निवासी फुरकान 27 वर्ष पुत्र भूरा आज शनिवार को दोपहर के समय बाइक से अपनी ससुराल कस्बा सफीपुर जा रहा था। तभी रास्ते में उन्नाव मार्ग पर ग्राम आलमपुर रेतवा के निकट पीछे से तेज गति से आ रही वैगन-आर कार ने ओवरटेक करते समय बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार फुरकान सिर के बल सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय कस्बे के रिस्तेदार आनन-फानन घायल को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चालक वैगन-आर घटनास्थल पर ही खड़ी कर भाग निकला।
इसके अलावा अन्य दो मार्गों पर दुर्घटनाओं में दिनेश 13 वर्ष पुत्र सुरेश तथा भूरा 35 वर्ष पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कछियन पुरवा तथा साहिल 11 वर्ष पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम गजिया पुरवा थाना फतेहपुर 84 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।