देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर चौकी के अंतर्गत बीती देर रात एक पिकअप चालक शाहजहांपुर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी सुधारने के दौरान अज्ञात तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उसके पास चार लाख रुपए की नगदी लूट ली। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली और स्वाट टीम मौके पर पहुंची। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दे की उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक बैटरी की फैक्ट्री है। जंहा से एक पिकअप में बैट्री लोड कर चालक और सहचालक शाहजहांपुर गए थे। पिकअप का ड्राइवर माखी थाना क्षेत्र के रावतपुर सरोवा गांव निवासी मनोज पुत्र पंचम, परिचालक वीरेंद्र बहादुर पुत्र राम शंकर निवासी पहाड़पुर थाना बीघापुर देर रात करीब ढाई बजे वापस लौटते समय सदर कोतवाली के दोस्ती नगर चौकी के अंतर्गत हिंदू खेड़ा के पास अचानक उसकी पिकअप खराब हो गई। खराब पिकअप को बनाने के लिए दोनों जैसे ही बाहर उतारे इस दौरान अज्ञात बदमाश आ पहुंचे। उनके पास में चार लाख रुपए की बैग में रखी नगदी छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को मिली। जिसके बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चालक और परिचालक से घटना की जानकारी हासिल की है। फ़िलहाल पुलिस जानकारी कर हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा।