देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील सफीपुर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सफीपुर, उन्नाव में एडीएम द्वारा राजस्व विभाग की 11, पुलिस विभाग की 08, विकास विभाग की 05, समाज कल्याण की 06, विद्युत विभाग की 06, पूर्ति विभाग 04 सहित अन्य विभागों की 12 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर एडीएम द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायत का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। अधिकारी गण जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, ईवीएम वीवीपीएटी एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कैंप लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही एडीएम द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर वितरित किए गए। साथ ही सहायक श्रमायुक्त बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व व शिशु हित लाभ योजना अंतर्गत पांच लाभार्थियों को रुपए 25-25 हजार प्रत्येक को एफ डी के माध्यम से प्रदान किया गया।इस मौके पर सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, पीडी कमलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एसएम प्रसाद, अधिशाषी अभियंता जल निगम अजीत कुमार सिंह, उप संभागीय वन अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला प्रोबशन अधिकारी क्षमानाथ राय, उप जिलाधिकारी सफीपुर नवीन चन्द्र, क्षेत्राधिकारी सफीपुर श्रीकांत शुक्ला, तहसीलदार सफीपुर रामाश्रय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।