सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। हाड़ कपाऊ शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन व प्रमुख समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू” ने नगर के असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों, महिलाओं को बीती रात लखनऊ रोड चौराहे पर काफी संख्या में कम्बल वितरित करने के साथ ही चाय भी बांटी।
भीषण ठंड व शीतलहर से नागरिक जहां दिन में भी अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। वही शाम ढलते ही शीत लहर एवं हाड़ कपाऊ ठंड से बड़े क्या बच्चे भी घरों के भीतर दुबकने को मजबूर बने हुए हैं। भीषण ठंड से बचने के लिए लोगबाग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पूर्व चेयरमैन व प्रमुख समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू” पिछले कई दिनों से लगातार ठंड से बचाव के लिए गरीबों व जरूरतमंदों के बीच जाकर कम्बल वितरण का कार्य कर रहे हैं। बीती रात लखनऊ रोड चौराहे पर काफी लोगों को कंबल वितरित करने के साथ ही चाय भी बांटी। इस मौके पर मो० सईद उर्फ बब्लू, महताब आलम अंसारी, मुनारे प्रधान, बउआ, रिफाकत अली सहित काफी संख्या में लोग उनके साथ मौजूद रहे।।