देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गंजमुरादाबाद नगर पंचायत द्वारा कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए हरदोई-उन्नाव मार्ग से होकर मुख्य चौराहे होते हुए दरगाह शरीफ रोड से वापस आकर कार्यालय पर समाप्त हुई।
नगर पंचायत द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नारों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता”,, डालें वोट बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाए”,, छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान”,, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है”,, जैसे अनेकों नारे लगाते हुए बच्चे और लोग रैली में चल रहे थे। इस रैली का नेतृत्व चेयरमैनपति हाजी सलीम कुरैशी ने किया। इस मौके पर नगर के विद्यालय प्राथमिक पाठशाला व कन्या कामोत्तर विद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।।