सचिन पाण्डेय
उन्नाव। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर पुलिस लाइन में होने वाली परेड के लिए पुलिसकर्मी प्रतिदिन पसीना बहा रहे हैं। सुबह और शाम रिहर्सल करके पूरे दमखम से मुख्य परेड की तैयारियों में जुटे हैं। परेड की रिहर्सल करके पूरी तैयारी का एसपी ने जायजा लिया है। परेड में शामिल पुलिसकर्मी तैयारी पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्नाव पुलिस लाइन में हर बार की तरह झंडारोहण के संग परेड होगी। इसके अलावा स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। बच्चे और पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं। प्रतिदिन परेड की रिहर्सल चल रही है तो बच्चे भी सांस्कृतिक प्रस्तुति की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिसकर्मी परेड की रिहर्सल को फाइनल टच दिया। यह पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड में पूरे दमखम से जुटे दिखाई देंगे। प्रतिसार निरीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन परेड की रिहर्सल चल रही है आज परेड की गई है। इस बार झंडारोहण में मुख्य अतिथि भी पहुंचेंगे। वैसे हर बार विधानसभा अध्यक्ष होते थे इस बार स्पष्ट नहीं हो सका है। आज की परेड में एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा पहुंचे। उन्होंने ने भी फाइनल रिहर्सल परेड