थाना प्रभारी श्रीकांत राय क्षेत्र में बनाए गए हैं पैनी नजर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया, मुखबिर की सूचना पर, शिवम् भट्टे के पास, आरोपी आसिफ अंसारी,नि0 मायावती चाय होटल के पास, एक मिनारा मस्जिद असियामऊ थाना ठाकुरगंज लखनऊ, कब्जे से एक पीली धातु चेन, एक नाक की कील पीली धातु व5500, रुपये नगद बरामद किया, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,