सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सीमांत गांधी के नाम से मशहूर, भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान के स्मृति दिवस पर “खान अब्दुल गफ्फार खान के सबक” विचार गोष्ठी का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी पुस्तकालय कमला भवन उन्नाव में किया गया ।विचार गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने धार्मिक उन्माद से भरे इस माहौल में सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए जनपद के विभिन्न नागरिक संगठनों की सहभागिता से लोगों में आपसी सद्भाव के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर चिंतन करते हुए दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हुई युद्ध की विभीषिका से मानव सभ्यता के समक्ष उत्पन्न खतरे के प्रति चिंता प्रकट करते हुए राष्ट्राध्यक्षोसे शान्ति की अपील की गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ रामनरेश, दिनेश प्रियमन, नसीर अहमद, शरद मिश्रा,गिरिजेश पांडेय, संजीव श्रीवास्तव, संजय कुमार जायसवाल, मनीष त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, आदि मौजुद थे।