संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ। 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में बड़ा उत्सव होने वाला है। इस उत्सव में पूरा देश राममय नजर आ रहा है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही लखनऊ पुलिस चेकिंग कर रही है। अमीनाबाद क्षेत्र के बाजार एवं मोहल्लों में चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में पैदल गश्त की जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े उत्सव की तैयारी हो रही है। लोग बड़ी संख्या में 22 जनवरी को होने वाले उत्सव मे कड़ी सुरक्षा नजर आई,
मालूम हुआ की चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार चौकी मौलवीगंज एवं उप निरीक्षक शहंशाह आलम व हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और पीएससी के दिनांक 22 जनवरी एवं 26 जनवरी को होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु। चौकी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद में पढ़ने वाले विभिन्न मंदिरों मस्जिदों के मुतवल्ली व संदिग्ध व्यक्तियों अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और क्षेत्र के हिस्ट्री शीतरो से वार्तालाप कर पैदल गस्त किया गया तथा क्षेत्र के सम्मानित जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की गई तथा शासन व उच्च अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में क्षेत्र में पढ़ने वाली मीट की दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने हेतु बताया गया तथा विभिन्न सराय होटल में संदिग्धों की चेकिंग की गई तथा संपूर्ण क्षेत्र में पैदल रूट मार्च किया गया शेष कुशलता है।