उन्नाव। अयोध्या मे होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र स्थित मंदिर मे सजावट के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहे भाकियू नेता द्वारा लगाये जा रहे जय श्री राम के जायघोष पर हुए विवाद मे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने भाकियू नेता व उसके भाई पर धारदार हथियार और कट्टे की बट से हमला कर दिया जिससे भाकियू नेता व उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर ने कई राउंड हवाई फायरिंग की जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पहुँचे परिजन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लें आएं जहाँ भाकियू नेता की इलाज के दौरान मौत हो गयी वहीँ भाई की हालत गंभीर बताई गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल मे जुट गयी। वहीं मामला अयोध्या मंदिर से जुडा होने व विशेष वर्ग द्वारा हत्या किये जाने की घटना से पूरे क्षेत्र मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत चंपापुरवा निवासी भाकियू के नगर अध्यक्ष विनोद कश्यप उम्र 35 अपने छोटे भाई दुर्गा शंकर कश्यप उम्र 28 पुत्रगण राम कृपाल के साथ रविवार सुबह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र स्थित मंदिर की सजावट के लिए चंदा इकठ्ठा कर जय श्री राम के जय घोष लग रहे थे, तभी गोताखोर मोहल्ले में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर काले उर्फ़ शमशेर पुत्र मो हसन अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने भाकियू नेता पर तलवार और कट्टे की बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बीच बचाव करने आये भाई दुर्गा शंकर को भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया। जिसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकला। कई राउंड फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। जानकारी पर पहुँचे परिजन घायल भाकियू नेता को इलाज के लिये कानपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गयी है। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है।
विवाद के बाद की थी शिकायत, लेकिन पुलिस ने की ढिलाई
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे हुए विवाद के बाद जिसमे दोनोट पक्षो मे मारपीट हुई थी। जिसमे हिस्ट्रीशीटर काले ने दुर्गाशंकर कश्यप को बुरी तरह पीटा और उसका सर फोड़ दिया। मामले की शिकायत करने गंगाघाट कोतवाली पहुँचे परिजनो को पुलिस ने चलता कर कोई कार्रवाई नहीं की।
जिसके बाद भाकियू नेता विनोद कश्यप अपने घायल भाई दुर्गा शंकर, मनने, शैलेन्द्र के साथ कुछ क्षेत्रीय लोगों को लेकर समझौता करने के लिए काले के पास पहुँचे। कुछ देर बाद बातचीत होते होते पुनः विवाद बढ़ गया जिसके बाद काले ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं विनोद कश्यप को अकेला पाकर काले ने धारदार हथियार व कट्टे की बट से विनोद को लहू लुहान कर दिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। यदि पुलिस पहलें ही चेत जाती तो एक जान बच जाती।
लहूलुहान हालत मे कोतवाली पहुँचे भाकियू नेता के परिजन से बोली पुलिस- पहले तहरीर फिर होगी कार्रवाई
भाई दुर्गाशंकर के घायल होने के दोबारा हुए विवाद मे काले द्वारा लहूलुहान किये गए भाकियू नेता विनोद कश्यप को परिजन पुनः कोतवाली लेकर पहुंचे लेकिन एक बार फिर पुलिस ने मामले मे निष्क्रियता दिखाते हुए पहलें तहरीर देने की बात कर आगे की कार्रवाई करने की बात बताई। जिसके बाद परिजन विनोद व दुर्गा शंकर को लेकर कानपुर स्थित एक हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गयी। समय रहते कार्रवाई न करने व मौके पर इलाज न मिलने की बात कहते हुए परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर के घर पर पथराव व आग लगाने का प्रयास
भाकियू नेता विनोद की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर काले के घर पर पथराव कर दिया और पूरे घर को आग लगाने की बात बोलने लगे। यह देख मौके पर रहीं गंगाघाट कोतवाली पुलिस के हाथ पॉव फूल गए। किसी तरह लोगों को समझा बुझाकार अलग किया । जिसके बाद मामला बढ़ता देख सूचना पर कई थानो की पुलिस को बुलाया गया।
जब गंगाघाट थाने की हवालात मे सेंध लगाकर भागा था काले उर्फ़ शमशेर
चम्पापुरवा का रहने वाला काले उर्फ़ शमशेर पुत्र मो हसन गंगाघाट का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ कई संगीन मामले गंगाघाट कोतवाली मे दर्ज हैं। पूर्व मे कई साल पहले गिरफ्तार हुए काले ने थाना गंगाघाट की हवालात मे सेंध लगाते हुए फरार हो गया था और जिससे पूरे पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया था। जिसके बाद क्षेत्र मे चरस, गांजा, तस्करी सहित कई जरायम के कार्यों मे लिप्त रहा और आये दिन पुलिस की नाक मे दम कर रखा था।
हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर की मांग कर परिजनों ने नवीन पुल के मुख्य मार्ग को किया जाम
भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या के बाद गुस्साये परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर काले का एनकाउंटर करने की मांग करते हुए नवीन गंगापुल के मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। वहीं चारो तरफ जाम की बढ़ती स्थित को देखते हुए कई थानो की पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उचित कार्रवाई की बात कहते हुए जाम को खुलवाया इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठिया भी भांजी।
कई थानो की फ़ोर्स रहीं मौजूद
भाकियू नेता की हत्या के बाद धार्मिक विवाद की बात को लेकर हुए विवाद व परिजनों द्वारा नवीन पुल के मुख्य मार्ग को जाम करने के मामले को बढ़ता देख एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, सिओ सिटी के साथ एक बटालियम पीएसी,स्पेशल टास्क फ़ोर्स,रिजर्व पुलिस सहित करीब आधा दर्जन थानो की फ़ोर्स मौजूद रहीं।
मृतक की पत्नी व बच्चों का रोरो कर बुरा हाल
भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी प्रीती व दो बेटे कृष्णा 13 वर्ष,देवांश 3 वर्ष व बड़ी बेटी प्रियांशी 14 पूरी तरह बेसुध दिखे। वहीं छोटा बेटा देवांश पापा कहाँ है की रट लगाते रोता रहा।
हत्या की घटना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा का बयान
धार्मिक कारण को लेकर हुए विवाद मे भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या के मामले मे उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी प्रकार कि धार्मिक कारणों का विवाद पीड़ित परिवार कि ऒर से सामने नहीं आया है आगे अन्य तथ्यों की जाँच कर कर्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गयी है।